द्रव्य का सेवन,नशा या एडिक्शन (Addiction) किसी भी तरह का हो हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक ही होता है। अल्कोहल, सिगरेट, तम्बाकू और ड्रग्स जैसी चीज़ों का नशा, इनका सेवन करने वाले व्यक्ति की तबियत तो बिगाड़ता ही है। साथ ही यह आसपास के लोगों की शारीरिक और मानसिक सेहत इससे प्रभावित होती है। (Side Effects of Addiction)
नशा या एडिक्शन से आपकी सेहत में होते हैं ये बड़े बदलाव (Ways Addiction affects your health):
भूख बढ़ जाना:
अगर अचानक से आपकी या आपके आसपास किसी की भूख बहुत बढ़ने लगती है तो इसकी वजह नशे की लत भी हो सकती है। जी हां, किसी चीज़ का नशा करने वालों का एपेटाइट बहुत अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में वह अपनी डायट से ज़्यादा खाना खाने लगते हैं। खासकर बच्चों में एडिक्शन का पता लगाने का यह एक अहम लक्षण होता है।
आंखों का रंग और आकार बदलना:
नशा करने की वजह से लोगों की आंखों में व्यापक बदलाव आते हैं। आंखें सूजी हुई या छोटी दिखने लगती हैं। इसी तरह आंखों का रंग लाल हो जाता है। ऐसे लोगों की आंखें नशा उतरने के बाद भी थकी हुई और बेनूर दिखती है।
शरीर के वजन में बदलाव आना:
वजन में बदलाव भी नशा करने का एक लक्षण हो सकता है। विशेषकर ड्रग का नशा करने वालों का वजन अचनाक से बहुत कम होने लगता है। इसी तरह कई बार देखा गया है कि अल्कोहल लेने वाले लोगों का वजन बहुत अधिक बढ़ जाता है।
गुमसुम या अकेला रहना:
नशा करने वाले लोंगों और खासकर बच्चों में यह आदत देखी जाती है, कि जब वो नशा करना शुरु करते हैं, तो अचानक से दूसरे से कटे-कटे से रहना शुरु कर देते हैं। ऐसे लोगों को अकेलापन पसंद आने लगता है।
ये लोग दूसरों से मिलना, बातें करना या उनके साथ उठने-बैठने से भी कतराने लगते हैं। कई बार ये अपनी स्पेस में किसी और की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं कर पाते और गुस्सा हो जाते हैं।
Welcome to Pdakoo ❣️
Shaping the future of tomorrow!