किसान परिवार की बेटी ने MBBS मे 2693 वां रैक ले कर सरकारी कोटे मे सीट पक्की की
सरकारी स्कूल के विद्यार्थी ने निजी स्कूल के विद्यार्थियो से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिला कैथल का नाम रोशन किया
राजौंद के निकटवर्ती गांव नीमवाला की किसान परिवार की बेटी सुमेधा शर्मा ने NEET के घोषित परिक्षा परिणाम मे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए MBBS मे सीट पक्की की।
बताया गया कि पूरे भारत से लगभग 16 लाख 14 हजार विद्दार्थियो ने नीट की परिक्षा दी थी। जिसमे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सुमेधा शर्मा ने 2693 रैंक हासिल किया है।
परिजनों ने बताया कि सुमेधा शर्मा का एमबीबीएस के लिए चयन होने का पूरा श्रेय हरियाणा सरकार को जाता है। उन्होंने कहा कि एक मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चे के लिए नीट जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करना आसान नहीं है।
परिजनों ने बताया कि सुमेधा शर्मा ने आठवीं कक्षा राजौंद के एसडीएम इंटरनेशनल स्कूल से पास की थी। तत्पश्चात उसका एडमिशन सरकारी संस्था आरोही मॉडल स्कूल सोंगरी गुलियाना में हो गया था। सुमेधा ने दसवीं कक्षा हरियाणा बोर्ड से 96.4 % अंको से उत्तीर्ण की थी तत्पश्चात उसका दाखिला हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई विशेष योजना "सुपर 100" स्कीम में हो गया था।
उसने रेवाड़ी के विकल्प फाउंडेशन में रहकर 10 + 2 (मैडिकल) पास करते हुए 96% अंक प्राप्त किए। परिजनों ने बताया कि हरियाणा सरकार ने सुपर 100 में चयनित इन विद्यार्थियों को विकल्प फाउंडेशन रेवाड़ी मे नीट (मेडिकल / नोन मेडिकल) की तैयारी करवाई। इन विद्यार्थियों के रहने, खाने-पीने, पढ़ने, वर्दी आदि का पूरा खर्चा हरियाणा सरकार ने उठाया और परिणाम आप सबके सामने है।
सुपर 100 विकल्प रेवाड़ी के बहुत से बच्चों का दाखिला गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत के बेहतरीन संस्थानों में हो रहा है जिसका श्रेय हरियाणा सरकार हो जाता है। परिजनों ने बताया कि सरकार द्वारा यह योजना गरीब व मध्यम वर्ग के होनहार विद्यार्थियों के सपनों को नई उड़ान दे रही है। यदि यह योजना नहीं होती तो किसान परिवार की छात्रा सुमेधा शर्मा जैसे बहुत से होनहार विद्दार्थियो के सपने पूरा होने की संभावनाएं कम थी।
सुमेधा शर्मा व परिवार ने इस प्रकार की बेहतरीन योजनाएं चलाने के लिए हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया है।
गौरतलब है कि सरकारी स्कूल के विद्यार्थी ने निजी/ प्राइवेट, महंगे स्कूल के विद्यार्थियों को आईना दिखाया है। सुपर 100 के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम या सिद्ध कर दिया है कि सरकारी स्कूल के विद्यार्थी किसी से कम नहीं है, यदि उन्हें शिक्षा के अवसर प्रदान किए जाए तो वे निजी स्कूल के विद्यार्थियों को मिले पीछे छोड़ सकते हैं। सुमेधा शर्मा ने अपनी शिक्षा ग्रामीण अंचल में रहते हुए सरकारी स्कूलों (हरियाणा भिवानी बोर्ड) से पास की है और नेट परीक्षा परिणाम में सरकारी स्कूलो का परचम लहराया है।
सुमेधा शर्मा के अभिभावकों ने नगर, क्षेत्र व प्रदेश के अभिभावकों को यह संदेश दिया है कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाए और सुमेधा शर्मा की भांति अपने बच्चे का भविष्य उज्जवल करें।
Welcome to Pdakoo ❣️
Shaping the future of tomorrow!