भिवानी: हरियाणा के 10वीं और 12वीं के छात्रों को सरकार ने पढ़ाई और परीक्षाओं को बोझ हल्का करते हुए उन्हें बड़ी खुशखबरी दी है. हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (Haryana Education Board) ने कोरोना वायरस (CORONAVIRUS) संक्रमण के चलते बच्चों की पढ़ाई पर पड़े असर को देखते हुए 10वीं और 12वीं (10th and 12th) के पाठ्यक्रम (syllabus of class 10th and 12th) में 30 फीसदी तक की कटौती की है. यह जानकारी हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने दी है. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की है.
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सिंह के मुताबिक, 10वीं की बोर्ड एग्जाम (10th Board examinations) और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (10th Board examinations) कराने की तैयारी शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10वीं कक्षा के करीब साढ़े तीन लाख और 12वीं कक्षा के लगभग सवा दो लाख विद्यार्थी परीक्ष देंगे. सिंह के अनुसार, बोर्ड की ओर से इस बार ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. हालांकि, बोर्ड अधिकारियों ने अभी तक बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की है.
पाठ्यक्रम में 30 फीसदी तक की कटौती की
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित रही है, जिसके चलते बोर्ड प्रशासन ने दोनों कक्षाओं के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी तक की कटौती की है. उन्होंने बताया कि हर विषय की परीक्षा 100 अंक की होगी, जिसमें 80 अंक की लिखित परीक्षा और 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन शामिल है.
बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र में 40 अंक के वैकल्पिक प्रश्न भी शामिल किए जाएंगे
सिंह के मुताबिक, शिक्षा सत्र 2021-22 में बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्नपत्र में 40 अंक के वैकल्पिक प्रश्न भी शामिल किए जाएंगे, वहीं 40 अंक के अति लघुत्तरीय, लघुत्तरीय और निबंधात्मक प्रश्नों में आंतरिक चयन का विकल्प दिया जाएगा.
मॉडल प्रश्नपत्र को शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर भी डाला गया
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने बताया कि इस बार निबंधात्मक प्रश्नों की संख्या कम होगी और छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए नए प्रारूप के हिसाब से मॉडल प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाए गए हैं. सिंह के अनुसार, मॉडल प्रश्नपत्र को शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर भी डाला गया है.
Welcome to Pdakoo ❣️
Shaping the future of tomorrow!