प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले होनहार विद्यार्थियों के लिए शुरू किए गए सुपर-100 कार्यक्रम के तहत सत्र 2022-24 बैच में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी। इस बार 600 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इनमें से 400 को आवासीय व 200 को आनलाइन आइआइटी व नीट की फ्री कोचिग मिलेगी। शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर सुपर-100 कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक बच्चों के आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले होनहार विद्यार्थियों के लिए शुरू किए गए सुपर-100 कार्यक्रम के तहत सत्र 2022-24 बैच में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी। इस बार 600 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इनमें से 400 को आवासीय व 200 को आनलाइन आइआइटी व नीट की फ्री कोचिग मिलेगी। शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर सुपर-100 कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक बच्चों के आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये विद्यार्थी कर सकते है आवेदन सुपर-100 कार्यक्रम के लिए ऐसे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जो राजकीय विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ रहे थे। उनके द्वारा सत्र 2021-22 में दसवीं की बोर्ड परीक्षा दी गई है। इसके अलावा आवेदक विद्यार्थी ने नौंवीं कक्षा किसी भी राजकीय विद्यालय से 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। विद्यार्थी का फाइनल चयन तभी होगा जब वह दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा (सत्र 2021-22) राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण कर लेता है तथा 11वीं कक्षा में मेडिकल अथवा नान मेडिकल संकाय में भी दाखिला लेता है। - यह रहेगा शेड्यूल शेड्यूल
एक्टिविटिज, टाइम लाइंस पंजीकरण, 15 मई से 31 मई 2022 लेवल-1 एग्जाम (जिलास्तर) - 4 जून 2022 रिजल्ट जारी लेवल - 1 - 20 जून 2022 ओरिएंटेशन प्रोग्राम लेवल-2, 24 जून से 8 जुलाई 2022 रिजल्ट जारी लेवल-2 - 10 जुलाई 2022 कक्षा प्रारंभ, 15 जुलाई 2022 ------------- सुपर-100 के लिए 15 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। सभी स्कूल मुखियाओं को अवगत करा दिया है। अधिक से अधिक बच्चों के आवेदन कराने के निर्देश जारी किए गए है। - नीरज पाहूजा, नोडल अधिकारी सुपर-100 एवं जिला गणित विशेषज्ञ सिरसा। ---------- अक्सर कई अभिभावक दसवीं की पढ़ाई के पश्चात आर्थिक हालात के चलते अपने बच्चों की आगे की पढ़ाई का खर्च नहीं उठा पाते। ऐसे में बच्चों का डाक्टर बनने का सपना पूरा नहीं हो पाता। ऐसे मेधावी विद्यार्थियों का करियर बनाने के लिए शिक्षा विभाग का सुपर-100 कार्यक्रम एक अनूठा प्रयास है। इस बार 600 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। जिसमें से 400 को आवासीय व 200 को आनलाइन आइआइटी व नीट की फ्री कोचिग दी जाएगी।
Welcome to Pdakoo ❣️
Shaping the future of tomorrow!