चंडीगढ़ :- हरियाणा में करीब 10 लाख परिवारों को BPL (Below Poverty Line) कोटे से हटा दिया गया है. परिवार पहचान पत्र ( PPP ) से आय की जांच होने के बाद इन परिवारों को BPL की Category से हटाया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अंत्योदय परिवारों की सरकारी योजनाओं का लाभ तेज गति और पारदर्शी तरीके से दिया जा रहा है. परंतु आपको बता दें कि PPP में परिवार के विवरण में कुछ गलतियां सामने आ रही है. इन गड़बड़ियों तथा गलतियों को लाभार्थी अतिरिक्त जिला उपायुक्त व SDM कार्यालय में जाकर ठीक करा सकते हैं.
PPP के माध्यम से बनाए जाएंगे राशन कार्ड
CM ने बताया कि अब PPP के माध्यम से राशन कार्ड भी Online बनाए जाएंगे. 1.8 लाख वार्षिक आय के मानदंड अनुसार 12 लाख नए परिवार BPL सूची में शामिल हुए हैं. यदि किसी का राशन कार्ड PPP में गलत विवरण के कारण कट गया है तो इसे ठीक करवाये . इसके बाद उनके द्वारा दी गई जानकारी के सत्यापन के बाद ऐसे लाभार्थियों को 2 माह का राशन मिलेगा.
मुख्यमंत्री का बयान
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यदि किसी परिवार का राशन कार्ड PPP की गड़बड़ी के कारण काटा है तो ऐसे नागरिक 18001802087 और 1967 Toll Free No.पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. उनकी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. CM ने कहा कि राज्य सरकार ने अंतोदय उत्थान के लिए मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना भी चलाई है. इसके तहत ऐसे परिवारों के सदस्यों को स्वरोजगार के लिए ऋण की सुविधा, उनका कौशल विकास करके तथा हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नौकरी देकर उनकी आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अंतोदय परिवारों के साथ खड़ी है तथा किसी भी स्थिति में उनके के लिए सरकार हर संभव सहयोग करेगी. इस अवसर पर मंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना लोक संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल भी उपस्थित रहे.
Welcome to Pdakoo ❣️
Shaping the future of tomorrow!