पलवल :- हरियाणा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. चाहे विकास की बात हो या फिर शिक्षा की, सभी में प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. हरियाणा में Education के स्तर में दिन- प्रतिदिन सुधार आ रहा है. वही हरियाणा के छात्र आज शिक्षा, Sports, और नौकरी सभी क्षेत्र में अपना दमखम दिखा रहे है. अन्य राज्यों के युवाओं को पीछे छोड़ प्रदेश के युवा बाजी मार रहे है.
पलवल के छात्र ने मारी बाजी
बता दे कि हाल ही में UPSC का परीक्षा परिणाम जारी हुआ है, जिसमे हरियाणा राज्य के पलवल जिले के छात्र ने कमाल कर दिखाया है. पलवल जिले के गांव सेलौटी से तुषार तंवर ने पूरे भारत में UPSC की परीक्षा में पहला Rank हासिल किया. तुषार ने पूरे भारत में पहला Rank प्राप्त कर अपने परिवार और अपने जिले का नाम रोशन किया है. तुषार तंवर की कामयाबी पर पूरे गांव और जिले के लोग जमकर तारीफे कर रहे है.
देश में किया हरियाणा का नाम रोशन
बता दे कि तुषार तंवर के प्रथम Rank हासिल करने पर पूरे पलवल जिले में खुशियों का माहौल बना हुआ है. तुषार ने अपने परिवार के साथ- साथ हरियाणा का नाम भी पूरे देश में रोशन किया है. तुषार ने पहला रैंक हासिल करने साबित कर दिया कि हरियाणा के छोरे भी किसे ते कम कोनी. तुषार तंवर ने बताया कि काफी समय मेहनत करने के बाद उन्होंने यह मुकाम हासिल हुआ है.
Welcome to Pdakoo ❣️
Shaping the future of tomorrow!