तो दोस्तों विद्यार्थी और डियर पाठकों आज हम आप लोगों के साथ शेयर करने वाले हैं ज्योग्राफी जीके क्वेश्चन इन हिंदी (Geography Gk Questions In Hindi) का कलेक्शन जो कि आप लोगों को जरूर पसंद आए गा।
अगर आप एक स्टूडेंट हो और किसी भी तरह की कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो आपको इस तरह का जनरल नॉलेज पता होना बेहद जरूरी है क्योंकि आप एक विद्यार्थी हो आपसे कोई भी इस तरह के जनरल क्वेश्चन आंसर कर सकते हैं अगर आप उनके प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाओगे तो आप की बेज्जती हो जाएगी
और आप तैयारी में लगे हो तो आपको इन सभी ज्योग्राफी जीके क्वेश्चन इन हिंदी को पढ़ना चाहिए क्योंकि इस तरह के क्वेश्चन भी आने वाली परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं अगर इस तरह के क्वेश्चन आ गए तो आप उसका आसानी से उत्तर दे पाओगे।
ज्योग्राफी जीके क्वेश्चन इन हिंदी को आप पढ़ने के लिए नीचे एक-एक करके पढ़ते जाइए और स्क्रोल करते जाइए क्योंकि यहां पर हमने ज्योग्राफी के क्वेश्चन का भंडार दिया है जो कि सिर्फ आप लोगों के लिए है।
Geography Gk Questions In Hindi
Q.1 अंतः सागरीय भूकंप द्वारा उत्पन्न समुद्री लहरों को क्या कहा जाता है?
Answer: सूनामी लहरें
Q.2 ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौन सा है?
Answer: माउंट कोस्कीयूज्को
Q
.3 बोत्सवाना का प्राचीन नाम क्या है?
Answer: बेचूआनालैंड
Q.4 महासागरों की सर्वाधिक गहराई कितनी मीटर है?
Answer: 11,033 मीटर
Q.5 1° देशांतर की सर्वाधिक दूरी कहां पर होगी?
Answer: विषुवत रेखा पर
Q.6 पृथ्वी परिभ्रमण करती हुई प्रति मिनट करीब कितनी दूरी तय कर लेती है?
Answer: 49 किलोमीटर
Q.7 मानसूनी प्रदेश को क्या कहा जाता है?
Answer: वृद्धिसील प्रदेश
Q.8 ऑस्ट्रेलिया में गेहूं के फार्म कहां केंद्रित हैं?
Answer: न्यूसाउथवेल्स में
Q.9 न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला महाद्वीप कौन सा है?
Answer: ऑस्ट्रेलिया
Q.10 विश्व के सबसे लंबे जलमग्न केनियन कहां पाए जाते हैं?
Answer: बेरिंग सागर में
Q.11 एक अनुमान के अनुसार विश्व की 70% आबादी किस वर्ष तक नगरों में सिमट जाएगी?
Answer: 2050
Q.12 रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापन में किया जाता है?
Answer: भूकंप के झटके
Q.13 जैतून किस विस्तृत क्षेत्र में उगाया जाता है?
Answer: फ्रांस में
Q.14 एशिया का प्रवेश द्वार कौनसा देश कहलाता है?
Answer: तुर्की
Q.15 सूर्य के सबसे बाहरी सतह का क्या नाम है?
Answer: कोरोना
Q.16 सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
Answer: बुध
Q.17 सीफ का निर्माण किससे होता है?
Answer: पवन से
Q.18 यूरोप के किस देश को लघु यूरोप कहा जाता है?
Answer: फ्रांस
Q.19 ब्रह्मांड की उत्पत्ति का सर्वाधिक मान्य सिद्धांत कौन सा है?
Answer: बिग बैंग सिद्धांत
Q.20 मलेशिया का प्राचीन नाम क्या है?
Answer: मलाया
Q.20 उल्का क्या है?
Answer: बाह्य अंतरिक्ष से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रविष्ट हुए द्रव्य का अंश
Q.21 मानचित्र पर वर्षा का वितरण दिखाने के लिए किस रेखा का प्रयोग किया जाता है?
Answer: आइसोहाइट
Q.22 U आकार की घाटी कहां पाई जाती है?
Answer: हिमानी क्षेत्र में
Q.23 सौरमंडल में कौन सा ग्रह अत्यधिक तीव्र है?
Answer: बुध
Q.24 किस ज्वालामुखी में उद्गार होते रहते हैं?
Answer: प्रसुप्त ज्वालामुखी
Q.25 ब्राजील का मैनचेस्टर कौन कहलाता है?
Answer: साओपालो
Q.26 अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है?
Answer: काला
Q.27 कहां पर भूमध्य सागरीय जलवायु नहीं पाई जाती है?
Answer: बोलीविया में
Q.28 मेघ गर्जन वायुमंडल की किस परत में होता है?
Answer: क्षोभ मंडल
Q.29 पृथ्वी की आयु निर्धारण में हम कौन सी विधि का प्रयोग करते हैं?
Answer: यूरेनियम डेटिंग
Q.30 खिरगीज कहां की घुमक्कड़ी जनजाति है?
Answer: मध्य एशिया की
Q.31 जलमग्न कैनियन सर्वाधिक संख्या में किस महासागर में है?
Answer: प्रशांत महासागर
Q.32 पृथ्वी के आकाशगंगा के सबसे शीतल और समथिले तारों के समूह को क्या क्या कहते हैं?
Answer: ओरियन नेबुला (Orian Nebula)
Q.33 ट्रक फार्मिंग (Truck Farming) का अभिप्राय क्या है?
Answer: बागवानी कृषि से
Q.34 पृथ्वी की जुड़वाँ बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम क्या है?
Answer: शुक्र
Q.35 बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र क्या कहलाता है?
Answer: नेफोस्कोप
Q.36 जांबिया का प्राचीन नाम क्या है?
Answer: उत्तरी रोडेशिया
Q.37 रोम (इटली) नगर किस नदी के किनारे बसा है?
Answer: टाइबर
Q.38 जमशेदपुर शहर किन नदियों के संगम पर बसा है?
Answer: स्वर्णरेखा एवं खरकई
Q.39 विश्व की सबसे लंबी पर्वतमाला कौन सी है?
Answer: एण्डीज
Q.40 एशिया में मातृ मृत्यु दर किस देश में उच्चतम है?
Answer: बांग्लादेश में
Q.41 विश्व का सबसे बड़ा चाय उत्पादक देश कौन सा है?
Answer: चीन
Q.42 भूगोल का जनक किसे कहा जाता है?
Answer: हिकेटियस
Q.43 हेली पुच्छल तारा कितने वर्ष बाद नजर आता है?
Answer: 76 वर्ष
Q.44 बागानी कृषि की प्रमुख विशेषता क्या है?
Answer: एक फसली उत्पादन
Q.45 दक्षिणी पूर्वी एशिया में रबड़ किस स्थान चलाया गया?
Answer: अमेजन बेसिन से
Q.46 न्यूजीलैंड के निवासियों को किस नाम से जाना जाता है?
Answer: किवीज
Q.47 फ्रांस की बोर्डो बंदरगाह किस नदी के तट पर स्थित है?
Answer: गेरून
Q.48 विश्व में सर्वाधिक लवणता किस झील में पाई जाती है?
Answer: वॉन झील में
Q.49 श्व में सर्वाधिक आलू कहाँ पैदा होते हैं?
Answer: रूस
Q.50 स्वर्णिम पैगोडा का देश के नाम से कौन सा देश जाना जाता है?
Answer: म्यांमार
Q.51 विश्व का सबसे बड़ा लॉन्ग उत्पादक देश कौन सा है?
Answer: जंजीबार
Q.52 सूर्य प्रकाश धरती तक पहुंचने में कितना मिनट लगता है?
Answer: 8.3 मिनट
Q.53 प्रतिचक्रवात में वायुदाब कहां अधिक होते हैं?
Answer: केंद्र में
Q.54 केकर सिटी (Quaker City) के नाम से कौन सा नगर जाना जाता है?
Answer: फिलाडेल्फिया
Q.55 हिमालय की उत्पत्ति किस भूसन्नति से हुई है?
Answer: टेथिस
Q.56 वायु में आपेक्षिक आद्रता मापन हेतु कौन सा उपकरण है?
Answer: हाइग्रोग्राफ
Q.57 प्लूटो क्या है?
Answer: एक बौना ग्रह
Q.58 व्यापारिक पवने कहां से चलती है?
Answer: उपोषण उच्च ताप से
Q.59 जनसंख्या वृद्धि का सर्वाधिक प्रतिशत किस महाद्वीप के देशों में देखा गया है वह कौन सा है?
Answer: एशिया महाद्वीप
Q.60 प्रवाल भित्तियों की उत्पत्ति से संबंधित हिमानी नियंत्रण सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया है?
Answer: डार्विन
Q.61 हरा ग्रह के नाम से किस ग्रह को जाना जाता है?
Answer: नेप्चून
Q.62 जायरे का आधुनिक नाम क्या है?
Answer: कांगो गणराज्य
Q.63 सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
Answer: सूर्य को
Q.64 जावा और सुमात्रा द्वीप किस देश में है?
Answer: इंडोनेशिया
Q.65 पृथ्वी के केंद्र में पाया जाने वाला चुंबकीय पदार्थ कौन सा है?
Answer: निकेल
Q.66 भारत में सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला स्थान है?
Answer: मावसिनराम
Q.67 किस देश को वनों का देश कहा जाता है?
Answer: कांगो प्रजातांत्रिक गणतंत्र
Q.68 किस ग्रह को संध्या का तारा कहते हैं?
Answer: शुक्र को
Q.69 दक्षिण एशिया का सबसे घना बसा देश कौन सा है?
Answer: बांग्लादेश
Q.71 स्पेन की मुंबई के नाम से कौन प्रसिद्ध है?
Answer: बार्सिलोना
Q.72 पेरिस शहर किस नदी के तट पर स्थित है?
Answer: सीन
Q.73 विशालकाय तारों की समाप्ति किस रूप में होने का अनुमान लगाया जाता है?
Answer: कृष्ण छिद्र के रूप में
Q.74 कोयला किस चट्टान में पाया जाता है?
Answer: परतदार चट्टान
Q.75 एल नीनो इफेक्ट किसके साथ घनिष्ठ रूप से संबंधित है?
Answer: विषुवतीय प्रतिधारा
Q.76 पुच्छल तारे की पूंछ सदैव किस तरफ होती है?
Answer: सूर्य से दूर (विपरीत)
Q.77 ब्रह्मांड में विस्फोटी तारा क्या कहलाता है?
Answer: अभिनव तारा
Q.78 दैनिक ज्वार-भाटा के मध्य समयांतर क्या होता है?
Answer: 24 घंटे 52 मिनट
Q.79 सी ऑफ ट्रांक्कीलिटी कहां पर है?
Answer: चंद्रमा पर
Q.80 कौन सा देश प्यासी भूमि का देश कहलाता है?
Answer: ऑस्ट्रेलिया
Q.81 सेकंड न्यूफाउंडलैंड के नाम से कौन सा देश प्रसिद्ध है?
Answer: जापान
Q.82 2025 ईस्वी में विश्व की अनुमानित जनसंख्या क्या होगी?
Answer: 8.0 अरब
Q.83 यूरेनस ग्रह की खोज किसने की?
Answer: विलियम हर्शेल ने
Q.84 विश्व का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक देश कौन सा है?
Answer: चीन
Q.85मेट्रोलॉजीया नामक पुस्तक की रचना किसने की?
Answer: अरस्तु
Q.86 संचार उपग्रह किस वायुमंडल स्तर में स्थित होते हैं?
Answer: आयन मण्डल
Q.87 महासागरों में उठने वाले ज्वार भाटा का कारण क्या है?
Answer: चंद्रमा का प्रभाव
Q.88 सूर्य के अपेक्षाकृत ठंडे भाग जिसका तापमान 1500°C होता है, क्या कहलाता है?
Answer: सौर कलंक
Q.89 निषि शहर के नाम से कौन जाना जाता है?
Answer: ल्हासा
Q.90 सार्क देशों में सबसे घना आबादी वाला देश कौन सा है?
Answer: बांग्लादेश
Q.91 गंभीर सागरी मैदान का सर्वाधिक विस्तार किस महासागर में पाया जाता है?
Answer: प्रशांत महासागर
Q.92 तारे का रंग किसका सूचक है?
Answer: उसके ताप के
Q.93 दक्षिण-पूर्वी एशिया के अधिकांश देश किस प्राकृतिक प्रदेश के अंतर्गत आते हैं?
Answer: मानसूनी प्रदेश
Q.94 उच्च तापमान के मापन हेतु किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
Answer: पायरोमीटर
Q.95 प्रसिद्ध भौगोलिक ग्रंथ किताब उल हिंद के लेखक कौन हैं?
Answer: अलबरूनी
Q.96 नदी के अपरदन से बनी स्थलाकृति क्या होती है?
Answer: गोर्ज
Q.97 इंग्लैंड का बगीचा कौन कहलाता है?
Answer: केन्ट
Q.98 मेसाबी रेंज किसके संबंधित है?
Answer: लोह अयस्क
Q.99 विश्व का वृहत्तम मत्स्य आहरण क्षेत्र कौन सा है?
Answer: ग्रैंड बैंक
Q.100 प्रतिचक्रवात किस क्षेत्र में कम उत्पन्न होते हैं?
Answer: भूमध्य रेखीय क्षेत्र
तो डियर विद्यार्थियों और पाठकों आज हमने इस पोस्ट में आप लोगों को ज्योग्राफी जीके क्वेश्चन इन हिंदी का बहुत सारा कलेक्शन प्रोवाइड करा है जो कि आप लोगों के आने वाले एग्जाम्स के लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकते हैं।
Welcome to Pdakoo ❣️
Shaping the future of tomorrow!