CET Haryana Group C Recruitment 2023: हाल ही मे हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने ग्रुप सी पदों के लिए कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट (CET) रिजल्ट जारी कर दिया है। अब आयोग 28853 पदों पर विज्ञापन जारी करने की तयारी मे है। जिसके लिए 54 ग्रुप बनाए गए हैं। ये ग्रुप योग्यता के आधार पर बनाए गए हैं। योग्यता अनुसार व ग्रुप अनुसार पदों के संख्या यहाँ दी गई है। HSSC ग्रुप सी के इन 28853 पदों के लिए 15-20 दिन मे विज्ञापन जारी करेगी। जिसके बाद CET पास उमीदवार अपनी योग्यता के अनुसार निर्धारित पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे। यह उमीदवारों के लिए राहत भारी खबर है की आखिरकार हरियाणा कर्मचारी आयोग ने ग्रुप सी के पदों के संख्या जारी कर दी है। अब आगे की भर्ती परक्रिया शुरू होगी।Candidates can check the detailed notification like age limit, qualification, how to apply, last date, exam date, exam pattern, selection process, etc. from the link given below.
ग्रुप 1 (सिविल इंजीनियरिंग पद ) के कुल पद 554, एग्जाम का लेवल- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग सहायक प्रबंधक के 2, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 548, सेक्शनल अफसर के 2 पद ।
ग्रुप 2 (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) के कुल पद 443, एग्जाम का लेवल डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग सहायक प्रोजेक्ट अफसर के 10, ग्रिड सबस्टेशन ऑपरेटर के 46, जेई (इलेक्ट्रिकल) के 385, नेटवर्क सहायक का एक, प्लांट ऑपरेटर का एक पद ।
ग्रुप 3 ( मेकैनिकल इंजीनियरिंग) के कुल पद 72, एग्जाम का लेवल – डिप्लोमा इन मेकैनिकल इंजीनियरिंग इक्वीपमेंट रिपेयर का एक, फोरमैन के 2, जेई (मेकैनिकल) के 37, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 24, तकनीकी सहायक के 5, प्लांट ऑपरेटर का एक, राइस मिल मैनेजर कि 2 पद ।
एसिसटेंट ड्राफ्टसमैन (मेकैनिकल) के 4 पद ।
ग्रुप 35 (सब फायर अफसर) के कुल 33 पद, एग्जाम का लेवल – ग्रेजुएट जमा सब फायर अफसर कोर्स सब फायर अफसर के 33 पद।
ग्रुप 36 (लेबोरेट्री टेक्नीशियन वेटरनरी) के कुल 28 पद, एग्जाम का लेवल – 10 जमा 2 साइंस के साथ और दो साल का डीवीएल लेबोरेट्री टेक्नीशियन के 28 पद ।
ग्रुप 37 (सेनिटरी इंस्पेक्टर) के कुल 50 पद, एग्जाम का लेवल 10वीं जमा सेनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स – सेनिटरी इंस्पेक्टर के 50 पद
ग्रुप 38 (वेल्डर) के कुल 4 पद्, एग्जाम का लेवल वेल्डर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा वेल्डर के 4 पद। –
ग्रुप 39 (आर्टीफिसियर) के कुल 14 पद, एग्जाम का लेवल – आटीफिसियर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा आटीफिसियर के 14 पद ।
ग्रुप 40 (टर्नर) के कुल 5 पद, एग्जाम का लेवल – टर्नर ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा टर्नर के 5 पद ।
ग्रुप 41 (मैसन) के कुल 20 पद, एग्जाम का लेवल : 10वीं और मैसन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट मैसन के 20 पद
ग्रुप 42 ( प्लंबर) के कुल 39 पद, एग्जाम का लेवल – 10वीं और प्लंबल ट्रेड में आईटीआई – प्लंबर के 3, प्लंबर ग्रेड-2 के 36 पद ।
ग्रुप 43 (प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी) के कुल 5 पद, एग्जाम का लेवल प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में तीन साल का डिप्लोमा एसिसटेंट सेक्शन होल्डर का एक, कंप्यूटर के 2, लेआउट आर्टिस्ट कम पेस्टर का एक, सेक्शन होल्डर का एक पद ।
ग्रुप 44 (डिस्पेंसर) के कुल 143 पद, एग्जाम का लेवल – साइंस के सात 10वीं जमा रेडियोग्राफी में डिप्लोमा रेडियोग्राफर / अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन के 63 पद, एक्सरे टेक्नीशियन के 2 पद ।
ग्रुप 45 : Update Soon
ग्रुप 46 (10+2 स्तर की कृषि संबंधित) के कुल 40 पद, एग्जाम का लेवल – 10 जमा 2 और एग्रीकल्चर में एक साल का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर के 29, एग्रीकल्चर सब इंस्पेक्टर के 8, फील्ड एसिसटेंट के 3 पद ।
ग्रुप 47 ( डेंटल हाइजिनिस्ट) के कुल 12 पद, एग्जाम का लेवल – साइंस के साथ 10वीं और डेंटल हाइजीन में कोर्स डेंटल हाइजिनिस्ट के 12 पद ।
ग्रुप 48 (ऑप्थलमिक एसिसटेंट) के कुल 33 पद, एग्जाम का लेवल – 10 जमा 2 (मेडिकल) और ऑप्थलमिक एसिसटेंट डिप्लोमा ऑप्थलमिक एसिसटेंट के 33 पद।
ग्रुप 49 ( ऑपरेशन थियेटर एसिसटेंट) के कुल 81 पद, एग्जाम का लेवल : साइंस के साथ 10वीं और ऑपरेशन थियेटर एसिसटेंट ऑपरेशन थियेटर एसिसटेंट के 81 पद ।
ग्रुप 50 (लैब एसिसटेंट / डिप्टी रेंजर ) के कुल 50 पद, एग्जाम का लेवल : फिजिक्स एंड केमिस्ट्री के साथ हायर सेकंडरी डिप्टी रेंजर के 8, लैब एसिसटेंट के 8, लेबोरेट्री टेक्नीशियन के 34 पद ।
ग्रुप 51 ( इंडियन कुक) के कुल 6 पद, एग्जाम का लेवल 10वीं और कैटरिंग इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा इंडियन कुक के 6 पद।
ग्रुप 52 (कॉमन ग्रेजुएट लेवल ) के कुल 3267 पद, एग्जाम का लेवल – हायर सेकंडरी एसिसटेंट के 18, एसिसटेंट आर्काइविस्ट 6, एसिसटेंट फूड एंड सप्लाइज अफसर के 26, एसिसटेंट लाइब्रेरियन का एक, एसिसटेंट सुपरिटेंडेंट जेल के 19, ऑडिटर के 34, कैनाल पटवारी के 1100, कंपनी कमांडर के 9, डाटा एंट्री ऑपरेटर का एक, एक्साइज इंस्पेक्टर के 7, फीचर राइटर का एक, ग्राम सचिव के 852, हिंदी ट्रांसलेटर के 3, फूड सप्लाइज इंस्पेक्टर के 26, इनवेस्टिगेटर के 25, एसिसटेंट के 5, लेबर इंस्पेक्टर के 4, पटवारी के 403, पीसीएटी लेजर प्रिंटर ऑपरेटर का एक, प्लाटून कमांडर के 15, प्रूफ डर का एक, प्रूफ रीडर (इंग्लिश) का एक, प्रूफ रीडर (हिंदी) का एक, प्रूफ रीडर (पंजाबी) का एक, प्रूफ रीडर (उर्दू) का एक, रीडर का एक, नगर पालिका सचिव के 14, नगर परिषद सचिव के 8, सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अफसर (एससईपीओ) के 9, सोशल वर्कर के 33, स्टोर कीपर के 20, सब डिविजनल क्लर्क के 48, सुपरवाइजर (हॉस्पैिटिलिटी) के 5, सुपरवाइजर (फीमेल) ग्रेजुएट के 216, टैक्सेशन इंस्पेक्टर के 100, तहसील वेलफयर अफसर के 23, टूरिस्ट अफसर का एक, अपर डिविजनल क्लर्क के 109, जिलेदार के 41, एक्जीक्यूटिव एसिसटेंट के 2, गोदाम कीपर के 70 और जूनियर प्रोग्रामर के 6 पद।
ग्रुप 53 ( कॉमन हायर सेकंडरी लेवल) के कुल 3317 पद, एग्जाम का लेवल – हायर सेकंडरी ऑर्मर का एक, एसिसटेंट (वॉलीबाल ) के 4, एसिसटेंट मैनेजर (वॉलीबाल ) का एक, क्लर्क के 2770, काउंटर क्लर्क (कूपन क्लर्क, स्टोर कीपर एंड कैशियर) के 28, फॉरेस्टर के 65, स्टोर क्लर्क के 6, सब इंस्पेक्टर जनरल के 433, तबला प्लेयर के 2, टाइपिस्ट (हिंदी) के 2, बुक बाइंडर के 2, लाइब्रेरी अटेंडेंट के 3 पद।
ग्रुप 54 ( पुलिस सिपाही) के कुल 6000 पद, एग्जाम का लेवल – 10 जमा 2 पुरुष सिपाही के 5000, महिला सिपाही के 1000 पद
HSSC CET Haryana 2023 Group C Vacancy Details Notification PDF | Click Here |
Check Other Govt. Job Updates | Pdakoo.com |
Welcome to Pdakoo ❣️
Shaping the future of tomorrow!