चंडीगढ़ :- हरियाणा के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एक बड़ा फैसला लिया गया है. हरियाणा में नए पदों का सर्जन किया जा रहा है. आपको बता दें कि हरियाणा में ग्राम सचिव (Gram Sachiv) के नए पद बनाए जाएंगे. इनकी संख्या 2250 होने वाली है.
स्नातक के साथ कंप्यूटर ज्ञान अनिवार्य
ग्राम सचिव बनने के लिए एक निश्चित शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है आपको जानकारी दे दें कि ग्राम सचिव बनने के लिए स्नातक के साथ कंप्यूटर ज्ञान Compulsory होगा. कई विभागों के सेवा नियमों को भी बदला जाएगा. इसके अलावा हरियाणा स्टेट माइनर इरीगेशन एंड ट्यूबवेल कारपोरेशन लिमिटेड (HSMITC) के कर्मचारी, जिन्होंने बुढ़ापे में Pension भी ली, उनका पिछला बकाया एक अक्टूबर 2020 से Arrear के साथ मिलेगा.
सीधी भर्ती से ग्राम सचिव के 2237 पदों पर हुई थी नियुक्तियां
हरियाणा विकास एवं पंचायत विभाग (Group C) फील्ड कार्यालय सेवा, नियम 2012 के अनुसार सीधी भर्ती द्वारा ग्राम सचिव के 2237 पदों पर नियुक्तियां की गई थी. 2019 के संशोधित नियम के अनुसार ग्राम सचिव के पद के लिए निर्धारित योग्यता किसी भी विषय में Graduate होना थी. अब सरकार ने ग्राम सचितव -II के रूप में किसी भी विषय में स्नातक और कंप्यूटर का ज्ञान की योग्यता को अनिवार्य किया है.
कैडर की संख्या होगी 4487
सरकार ने 2250 और पदों को सृजित करके ग्राम सचिव के मौजूदा काडर का फिर से ग़ठन करने का फैसला किया है. ऐसा करने से Cader की संख्या 4487 हो जाएगी. इसके साथ ही महाग्राम सचिव के रूप में भी 125 पद बनाए गए हैं. वर्तमान में जो ग्राम सचिव है उनके नामकरण को ग्राम सचिव-। के तौर पर परिवर्तित कर दिया गया है.
Welcome to Pdakoo ❣️
Shaping the future of tomorrow!