आपको बता दे कि अभी SSC ने एक नया एप्प लॉन्च कर दिया है। जिसमे अभ्यार्थी का फोटो अब लाइव लिया जाएगा। आपको बता दे कि पिछले दिनों में जारी सलेक्शन पोस्ट फेज 12 में लाइव फ़ोटो को अपलोड करने में काफी परेशानी आ रही थी इसमे आवेदक अपना लाइव फोटो अपलोड नही कर पा रहे थे। इसके ऊपर संज्ञान लेते हुए एसएससी ने अब एक नया एप्प लॉन्च कर दिया है जिससे अब उम्मीदवार अपना लाइव फोटो अपलोड आसानी से कर पाएगा। इसी के साथ अब एसएससी ने अपनी नई वेबसाइट भी लॉन्च कर दी है जिसपर अब उम्मीदवार नए सिरे से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेगा और अभी सभी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फॉर्म अब इसी साइट से भरे जाएंगे। भर्ती परीक्षाओं के अंदर फोटो मिक्सिंग का खेल समाप्त करने के लिए एसएससी ने ऑनलाइन लाइव फोटो अपलोड करने की व्यवस्था शुरू कर दी है। आपको बता दे लाइव फोटो अपलोड करने की शर्त यह है कि अच्छी रोशनी और सादी पृष्ठभूमि वाली जगह इसी के साथ एसएससी ने कहा कि फोटो लेने से पहले यह सुनिश्चित करें की कैमरा आंखों के स्तर पर है। अपने आप सीधे वेबकैम के सामने रखें और सीधे सामने देखें और उम्मीदवारों को लाइव फोटो लेते समय टोपी , मास्क या चश्मा बिल्कुल पहने हुए ना हो। इससे पहले यह नियम था कि उम्मीदवार की फ़ोटो भर्ती की अधिसूचना जारी होने की तिथि से तीन महीने पहले की पुरानी नही होनी चाहिए। यहां यह कह सकते है इस दौरान विभाग के पास ऐसा कोई अलग सिस्टम नही था जिससे यह पता लग सकें कि फ़ोटो नई है या फिर पुरानी। लेकिन अब एसएससी नित नए सिस्टम लॉन्च करती जा रही है।
SSC का मोबाईल एप्प कैसे डाउनलोड करें
जैसा कि आपको पता है हाल ही में अब एसएससी ने अपना एक लाइव फोटो अपलोड करने के लिए अपना एक नया एप्प लॉन्च कर दिया है। अब आवेदक को आवेदन के साथ अपना लाइव फोटो ही अपलोड ही करना होगा। SSC का ऑफिसियल एप्प डाउनलोड करने के लिए हम आपको एक सीधा लिंक उपलब्ध करवा रहे है। इसके लिए आपको हमारे द्वारा लिंक पर क्लिक करें और अपना एप्प डाउनलोड करें।
MY SSC APP | Install Now |
Welcome to Pdakoo ❣️
Shaping the future of tomorrow!